{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -मंडी } भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत नि-क्षय मित्र योजना के तहत मंडी जिला प्रशासन ने शहर के 15 टीबी के मरीजों को गोद लिया। गोद लिए गए सभी 15 मरीजों को आने वाले छः महीने तक जरूरी देखभाल व खाने के लिए राशन मुहैया करवाया जाएगा।मंडी जिला में 1100 के करीब टीबी के मरीज हैं जिन्हें चरणबद्ध तरीके से इस योजना का लाभ दिया जाएगा। मंडी शहर से इस योजना का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त मंडी निवेदिता नेगी के द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 15 मरीजों के लिए जरूरी सामान की 90 किट सौंपी गई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि नि-क्षय कार्यक्रम देश के राष्ट्रपति द्वारा शुरू किया गया है जिसकी शुरुआत मंडी में भी कर दी गई है।उन्होंने बताया कि शुरू में मंडी शहर के 15 टीबी के मरीजों को इस दायरें में आगामी 6 महीने के लिए गोद लिया गया है। सभी मरीजों को सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने अन्य दानकर्ताओं से भी अपील की है कि वे रेड क्रॉस के माध्यम से मरीजों की हर प्रकार से सहायता करने का प्रयास करें। ताकि बीमारी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिल सके। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव ओम प्रकाश भाटिया सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Spread the love