{अनुरंजनी गौत्तम -शिमला } जिला परिषद कैडर के अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में विलय की मांग सहित कई अन्य मांगों को लेकर लगातार पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाज ठप हो गया है। इस पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है।बीजेपी प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दस महीने के कार्यकाल में ही कर्मचारी आंदोलन की राह पर है। जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की हड़ताल से ग्रामीण विकास क्षेत्रों में विकास के काम ठप हो गए हैं। सरकार का कर्मचारियों के प्रति ऐसे व्यवहार के कारण अव्यवस्था का माहौल बन गया है। जिला परिषद के करीब 4700 कर्मचारियों के हड़ताल के कारण विकास के काम रुक गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा की रिपोर्ट ग्रामीण स्तर से इन्ही कर्मचारियों ने तैयार करनी थी। लेकिन सरकार के मंत्री मामले में अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस ने इन्हे रेगुलर करने का वादा किया था, लेकिन सरकार अब संवेदनशील नहीं है।