{ललित कुमार -पधर } जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल पांचवे दिन में प्रवेश कर गयी । पांचवे दिन की हड़ताल में जिला परिषद सदस्य भराड़ू वार्ड कुशाल भारद्वाज ने शिरकत की । महिला कर्मचारी भी अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ हड़ताल पर बैठी है । उन्होंने कहा कि जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि सरकार इनकी मांगो पर जल्द निर्णय ले क्योंकि कर्मचारी हड़ताल पर जाने से पंचायतों के सारे काम ठप पड़ गए है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने इन कर्मचारियों की मांगों को अनसुना कर दिया जिस कारण आज ये कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं । वही उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी पूर्व की जय राम सरकार के समय मे हड़ताल पर बैठे थे उस वक्त भी जय राम सरकार ने कर्मचारियों पर ठग बाजी की । वही उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को उन्होंने घोषणा की थी कि हम कर्मचारियों को छठे बेतन का लाभ देंगे और जिला परिषद कैडर को पंचायती राज विभाग में विलय करेंगे लेकिन आज तक कुछ नही हुआ । वही उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियो से कहा था कि ये एक छोटी सी विसंगति है सता में आने के बाद हम इसको दूर करेंगे वही उन्होंने कहा कि हम आज याद दिलाना चाहते है कि जो वादा अपने कर्मचारियों के साथ किया था आज उसे पूरा करें ।