{अनुरंजनी गौत्तम – शिमला } जिला परिषद कैडर के अधिकारियों और कर्मचारियों की कलम छोड़ो हड़ताल जारी रही। जिला मुख्यालय में चौथे दिन भी विकास खंड कुल्लू कैडर के कर्मी हड़ताल पर डटे रहे। विकास खंड अधिकारी के कार्यालय के बाहर कर्मियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखा। कर्मचारियों ने मंगलवार को भी पंचायत संबंधी कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने हर कार्य का बहिष्कार किया और अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। बता दें कि जिला परिषद कैडर के अधिकारी और कर्मचारी पंचायती राज विभाग में विलय की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने में सरकार और विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है। मजबूर होकर कैडर अनिश्चितकालीन कलम छोड़ हड़ताल कर रहा है। विकास खंड कुल्लू के कैडर अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि जब तक मांग मानी नहीं जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। कहा कि कैडर की मांग सरकारी कर्मचारी घोषित करना है। वहीं, विकास खंड बंजार में भी जिला परिषद कैडर के अधिकारियों ने कलम छोड़ हड़ताल को जारी रखा। एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, जिला परिषद सदस्य कोठी चैहनी वार्ड मान सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष लता देवी, प्रधान चंद्रावती व प्रधान चंद्रा देवी ने अधिकारियों और कर्मचारियों का समर्थन किया है और इनके साथ हड़ताल में शामिल रहे। बंजार कैडर के अध्यक्ष मुरारी लाल ठाकुर ने कहा कि सरकार से कैडर के अधिकारियों और कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में विलय की मांग की जा रही है।