(ललित कुमार-पधर)जिला परिषद कैडर कर्मचारी के अधिकारी व कर्मचारी की मांग को पूरा न होने से आहत होकर विकास खण्ड द्रंग के समस्त जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारियों ने आज से खण्ड विकास अदिकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकाल कलम छोड़ हडताल शुरू कर दी है।पधर खण्ड के अध्यक्ष रमेश कुमार सचिव किशोरी लाल ने बताया कि हम समस्त जिला परिषद कर्मचारी महासंघ ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार / विभाग को अपनी एक मात्र विभाग में विलय की मांग को समय अवधि से सम्बन्धित ज्ञापन दे दिया था वावजूद उसके सरकार द्वारा कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया गया। हम समस्त जिला परिषद कर्मचारी महासंघ सरकार से मांग करता है कि जल्द से जल्द हमारी एक मात्र मांग विभाग में विलय को पूरा किया जाए ताकि आम लोगों के कार्यों व पंचायत के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। यदि सरकार हमारी मांग को समय पर नहीं मानती है और हमारी हडताल से जो भी विकास कार्यों व लोगों के कार्य पर दुष्प्रभाव पडता है तो उसके लिए सम्बन्धित विभाग व सरकार सम्पूर्ण रूप से उतरदायी होगी।