(ललित कुमार-पधर)जिला मंडी के अंतर्गत विकास खंड सदर की विभिन्न पंचायतों के प्रधानों ने पंचायती राज महासंघ अध्यक्ष शुभम शर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से मांग की है कि जिला परिषद् कर्मियों की मांगों को शीघ्र माना जाए ! शुभम शर्मा ने अपने व्यक्तत्व में बताया की जिला परिषद् कर्मचारियों के संघ ने जो आज से हड़ताल पे बैठने का निर्णय लिया है उससे समस्त पंचायतों के विकास और अन्य कार्य प्रभावित होंगे जिससे भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा ! शुभम ने कहा कि पहले भी 14 दिन की हड़ताल हो चुकी हैं जिससे अधिकांश कार्य प्रभावित हुए थे सरकार को इस बारे सोचना चाहिए और इन कर्मियों का जल्द ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग में विलय कर छठा वेतन प्रदान किया जाए ! इस मौके पर महासंघ सचिव एवं नवलाय उपप्रधान राकेश ने कहा कि कर्मचारियों का हड़ताल पे बैठना दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार को संज्ञान लेना जरूरी है ! उपस्थित उपरली सुराड़ी प्रधान पूजा ने कहा कि आपदा से एक तो पहले ही परेशान है और अब जब कार्य रुकने वाले हैं इससे हम सभी आहत होंगे , सरकार को जल्द इस बारे निर्णय लेना चाहिए !