कुल्लू – अनुरंजनी गौत्तम। सोमवार को ग्राम पंचायत कसोल पौधारोपण किया गया। बता दें कि यह पौधा रोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत कसोल के गांव चौहकी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 13 सौ पौधे लगाए गए, जिसमें 600 देवदार के व 700 बान के लगाए गए। गौर रहे इसमें मलाणा पावर प्रोजेक्ट ने अपना भपुर सहयोग दिया। इसमें महिला मंडल, गांव वासियों तथा स्कूली बच्चों व अध्यापक का भी सहयोग रहा। ग्राम पंचायत कसोल की प्रधान ने इस शुभ कार्य के लिए सभी को बधाई भी दी तथा धन्यवाद भी किया।