(ललित कुमार-पधर) शिक्षा खंड औट के अंतर्गत केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नाऊ पनाऊ की कलस्टर स्तरीय एक दिवसीय प्राथमिक पाठशालाओं के छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला टेपर में केंद्रीय मुख्य शिक्षक हरीश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता में नाऊ पनाऊ सेंटर के अंतर्गत राहड़ी, बैणी , शाढला पाली, भगैणी और टेपर स्कूल सहित अन्य पाठशालाओं के लगभग 30 बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हरीश ठाकुर ने कहा की 25 सितंबर को जॉन की प्रतियोगिता राजकीय प्राथमिक पाठशाला सारानाल में होगी जिसमें जॉन स्तरीय टीम का चयन करके बच्चों को विभिन्न खेलों के कौशलों की बारिकियों को सिखा कर 26 सितंबर शाम को खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्थल पनारसा में जॉन की टीम और अध्यापक अपनी उपस्थिति देंगे। इस वर्ष खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनारसा में 27 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जा रही है । इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में जॉन स्तर के लिए टीमों का चयन किया गया जिसमें कबड्डी , खो-खो, वॉलीबॉल , बैडमिंटन, शतरंज, ऐथेलैटिक्स, प्रश्नोत्तरी , सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि खेल शामिल रहे। क्लस्टर की टीम के चयन के लिए नूप राम वर्मा, सुरेश शर्मा ,ललित शर्मा, मोहन सिंह सकलानी , दुनी चंद , लाभ सिंह वर्मा, दुर्गा देवी, गोपी चंद और स्थानीय पाठशाला की एस एम सी अध्यक्ष व सदस्यों ने विशेष भूमिका अदा की।