(ललित कुमार-पधर) उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत बड़ीधार में करीब एक करोड़ से बन रहा पीएचसी भवन के देख रेख में विभागीय अधिकारी कोई दिलचस्पी नही दिखा रहे है ।ग्राम पंचायत बड़ीधार के प्रधान यादविंदर कुमार , उप प्रधान उधम सिंह , बीडीसी सदस्य घनश्याम ठाकुर , ललित कुमार , प्रताप सिंह , चिन्त राम , लोक राज सहित अन्य लोगों ने पीएचसी के निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारी पर सवालिया निशान उठाये है ।उनका कहना है कि विभाग द्वारा पीएचसी भवन के लिए बना प्लेटफॉर्म भारी बरसात के कारण नीचे से जगह धंस गयी है जिस कारण बन रहे भवन को नुकसान हो सकता है ।उन्होंने कहा कि पीएचसी के पीछे ब्रेस्ट बाल का लगना भी बहुत जरूरी है क्योंकि ऊपर से बड़े बड़े पत्थर और मिट्टी आने से भवन क्षतिग्रस्त हो सकता है ।उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार विभागीय अधिकारियों को इस सम्बंध में लिखित रूप से अवगत करवाया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंगी ।वही उन्होंने कहा कि ठेकेदार भी साइट पर नही आ रहा है और लेबर ही इस कार्य को कर रही है जबकि बन रहे भवन के पीछे ब्रेस्ट वॉल का लगना बहुत जरूरी ताकि भविष्य में भवन को खतरा न बने । उन्होंने कहा कि सौचालय निर्माण के लिए बनाया गया सेफ्टी टैंक के नीचे से जमीन नीचे बैठ गयी है । जिस कारण सेफ्टिक टैंक को खतरा पैदा हो गया है ।उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी पहले बन रहे भवन का निरीक्षण कर ब्रेस्ट वॉल को लगाने का कार्य करें उसके बाद भवन निर्माण शुरू करें ।जब इस बारे में एक्सियन मैकेनिकल विंग कुल्लू जीएल ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा कि पीएचसी बड़ीधार का कार्य शुरू हो गया है । भवन निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद जो भी साइड का कार्य बचा है उसको पूरा किया जाएगा लोग चिंता न करें ।

Spread the love