(ललित कुमार-पधर )असेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पधर का ग्याहरवीं कक्षा का मेधावी विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुआ हैं। यह मेधावी अब जेएनवी पंडोह में अध्ययन करेगा । कृष ठाकुर के चयन से स्कूल में जश्न का माहौल है।स्कूल के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने बताया कि कृष ठाकुर सपुत्र श्री फतेह सिंह ठाकुर का चयन ग्याहरवीं कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है। कृष के माता और पिता जी दोनो ही अध्यापक है जो उरला के नौशा गांव के मूल निवासी है। कृष ठाकुर ने दसवीं कक्षा में पचानवें प्रतिसत अंक हासिल कर स्कूल में तृतय स्थान हासिल किया था यह होनहार छात्र इससे पहले पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी स्कूल का नाम रोशन कर चुका हैं। यह अपनी प्रतिभा से जिला स्तर तक बैडमिंटन में पधर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व कर ट्रॉफी जीत चुका हैउन्होंने मेधावी छात्र और स्वजनों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।