{महिमा गौत्तम – कुल्लू } अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा समिति के उपाध्यक्ष आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता करते कहा कि अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान 25 अक्टूबर 2023 को सांस्कृतिक परेड व 30 अक्टूबर 2023 को कुल्लू कार्निवाल आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान 25 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले संस्कृत परेड में विदेशो के सांस्कृतिक दल,देश के विभिन्न राज्य के सांस्कृतिक दलों सहित प्रदेश व जिले के लगभग 50 सांस्कृतिक दल अपने-अपने देश व प्रदेशों की समृद्ध संस्कृति की प्रस्तुति देंगे । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 30 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले कुल्लू कार्निवल में भी जिले के 50 महिला मंडल व सांस्कृतिक दल भाग लेंगे। उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान 11 विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां पर आधारित झांकियां का भी प्रस्तुतिकरण किया जाएगा । जिनमें लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, पर्यटन, उद्योग, वन, एनएचपीसी नगवाई, एचपीसीएल शाडाबाई ,भाषा एवं संस्कृति विभाग व हिम ऊर्जा विभाग की झांकियां शामिल होंगी । उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी पूर्व की तर्ज पर दशहरा उत्सव के दौरान प्रदर्शनी मैदान में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभागों की उपलब्धियां पर आधारित प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी । जिनमें बागवानी ,कृषि, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ,जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कुल्लू, डायट, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, बीआरओ ,, आत्मा परियोजना, कुल्लू दशहरा उत्सव समिति , विद्युत विभाग व जायका के अलावा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों तथा अन्य स्वयं सहायता समूह द्वारा भी अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनीयाँ लगाई जाएगी।उपायुक्त ने बताया कि 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक परेड में अटल सदन स्थित रथ मैदान से आरंभ होगी जो माल रोड होते हुए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के कार्यालय से रथयात्रा मार्ग होते हुए वापिस राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र में समाप्त होगी । सांस्कृतिक परेड में कुल्लू जिले के वाद्य यंत्रों के दल भी भाग लेंगे। इस दौरान एक झांकी के माध्यम से कुल्लू जिले की संस्कृति को भी दिखाया जाएगा उन्होंने प्रदर्शनीयों व झांकियों में भाग लेने वाले सभी विभागों के अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए। सांस्कृतिक परेड व कुल्लू कार्निवाल की तैयारियों को गठित उप समिति की अध्यक्ष वन अरण्यपाल बासु ने सांस्कृतिक परेड, झांकियों व कुल्लू कार्निवाल, व उत्सव के दौरान सजावट सम्बंधित तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी ने किया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार, डीटीओ सुनैना शर्मा, जिला भाषा अधिकारी सुनीला सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।