(ललित कुमार-पधर) नारला – हरड़गलू वाया कॉलेज सड़क की लोक निर्माण विभाग एक महीने से कोई सुध नही ले रहा है जिस कारण विभाग की अनदेखी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।नारला हरड़गलू वाया कॉलेज सड़क पर नारला के पास बीते दिनों भारी बारिश से हुए भूस्खलन से जीरो पॉइंट के पास सड़क धंस गयी जिस कारण आधी सड़क भूस्खलन की चपेट में आ गयी । लेकिन विभाग ने अभी तक सड़क को ठीक करने की दिशा में कोई कदम नही उठाया जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।आपको बता दें कि सड़क धंस जाने के बाद विभाग ने न तो वँहा पर उचित व्यबस्था की और न ही उक्त स्थान पर कोई सड़क धंस जाने के साइन बोर्ड लगाए ताकि आने जाने वाले लोग जागरूक होकर उक्त स्थान से निकले ।कुछ दिन सड़क पर पत्थर रख कर विभाग ने अपना पल्लू तो झाड़ दिया लेकिन उसके बाद लोगों ने पत्थर हटाकर वाहनों की आबाजाहि शुरू कर दी ।सड़क इस कदर बैठ गयी है कि कभी भी उक्त स्थान पर बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि सड़क के किनारे कोई भी क्रेश वैरियर नही है । हालांकि गाड़ियों की आवाजाही निरन्तर जारी है लेकिन नीचे से सड़क खोखली होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।हालांकि बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बन्द है जिस कारण लोगों को पांच से दस किलो मीटर का अतिरिक्त सफर करके हरड़गलू पहुंचना पड़ रहा है । वही लोगों ने मांग की है कि उक्त स्थान पर विभाग सड़क को ठीक करें ताकि लोगों को असुविधा न हो ।वही लोक निर्माण विभाग मंडी स्थित पधर के एक्सईएन प्रदीप ठाकुर ने बताया कि यह सड़क इतनी महत्वपूर्ण नही है । सड़क पर रिस्क जरूर है लेकिन 15 से 20 दिनों में डंगे का निर्माण किया जाएगा क्योंकि एक दम से निर्माण करना असम्भ है ।