(ललित कुमार-पधर) द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने मंगलवार को पनारसा जॉन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी चेहटीगढ़ में चल रही तीन दिवसीय अंडर 19 छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया ।मुख्यथिति का स्कूल पहुंचते ही स्कूल प्रशासन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।इस पाठशाला में 18 स्कूलों के 284 छात्रों ने भाग लिया ।वही मुख्यतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली ।मुख्यतिथी ने बच्चो को खेलकूद की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया और खेल की भावना से खेला । उन्होंने कहा कि पहले हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा था लेकिन आज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तरक्की की हुई है । वही कहा कि एक समय था जब केरला को पीछे छोड़ कर हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में आगे आया था ।कहा कि बच्चों को नशे की लत से दूर रहना चाहिए , पढाई और खेलकूद में बच्चों को अपना ध्यान देना चाहिए ।कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बरसात में बहुत बड़ी त्रासदी हुई है इसमें कोई भी राजनीति नही होनी चाहिए बल्कि द्रंग की जनता हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ है । वही कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को मदद कर रही है जिसके लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है ।वही उन्होंने विजेता तथा उपविजेता टीमो को ट्राफी देकर समानित किया । इस खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए उन्होंने अपनी ओर से बीस हजार रुपये की राशि भी भेंट की ।इस मौके पर स्थानिय पंचायत प्रधान प्रेम सागर , एसएमसी अध्यक्ष भेद राम , प्रधानाचार्य संतोष गुलेरिया , मुरारी लाल , लेख राम , मण्डल अध्यक्ष मेहर चन्द भारती , पूर्व मण्डल अध्यक्ष दलीप कुमार , उपाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर , कपूर चन्द , लीला प्रकाश , महामंत्री राज ठाकुर , सुरेश कटारिया , सचिव कृष्ना ठाकुर , शेर सिंह , वंशी लाल , चुनु शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Spread the love