{महिमा गौत्तम -कुल्लू } उपायुक्त आषुतोष गर्ग ने फल उत्पादक संघ सब्जी मंडियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य हितधारकों के साथ एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में फ़ल तथा सब्जियों के सीज़न को देखती हुए मण्डी- कमांद – कटौला- बजौरा मार्ग पर छोटे वाहनों को भेजने के लिए एक समय सारणी तय की गई है ताकी आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तुओं, ईंधन तथा एलपीजी गैस के आपूर्ती वाहनों को पहुंचाया जा सके।इन्होंने कहा कि इस समय कुल्लू-मण्डी की बीच पंडोह में राष्ट्रीय उच्च मार्ग को भारी क्षति हुई तथा इसके एक हफ़्ते से पहले बहाल होने की कोई उम्मीद नहीं है।ऐसे में सारी आवश्यक आवाजाही मण्डी- कमांद – कटौला- बजौरा से ही संचालित करनी पड़ेगी।उन्होंने कहा कि कुल्लू से कटौला की ओर के लिए प्रातः 9से 10 बजे तथा सांय 3 से सात बजे के बीच केवल छोटे वाहनों तथा छोटे मालवाहक वाहनों को बाजौरा से छोड़ा जाएगा इसी प्रकार कमांद से कुल्लू की ओर को रात्रि 1बजे से प्रातः 6 बजे तथा दोपहर 12 बजे से 1बजे तक वाहनों को छोड़ा जाएगा।सड़क पर बहाली का कार्य लोक निमार्ण विभाग द्वारा रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा।उन्होंने सभी से अपील भी की है कि इस दौरान सभी प्रशासन एवम पुलिस का सहयोग करेंबैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार, एपीएमसी की सचिव शगुन सूद सहित कुल्लू व मंडी ज़िला के विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे।

Spread the love