रिपोर्ट- अनुरंजनी गौत्तम, हमीरपुर। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विकासखंड भोरंज की ग्राम पंचायत भगेटू के गांव लींग में वीरवार दोपहर को भाग सिंह सुपुत्र स्वर्गीय नरैण दास की पशुशाला गिर गई। भाग सिंह बीपीएल में है और वह बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखता है बता दें कि जिस समय पशुशाला गिरी उस समय पशु पशुशाला में नहीं थे। गनीमत रही की दिन के समय पशु बाहर थे तो पशु बाल बाल बच गए पशुशाला गिरने का पता स्थानीय पंचायत प्रधान अजय चंदेल, उपप्रधान रणजीत सिंह व स्थानीय पटवारी को सूचित किया और तत्काल सभी ने मौका देखा संबंधित परिवार को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दीया भाग सिंह ने प्रशासन व सरकार से मांग की है की जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए।