शिमला – अनुरंजनी गौत्तम। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में प्राकृतिक आपदा, भारी वर्षा, बादल फटने, भूस्खलन इत्यादि के कारण हुए व्यापक नुकसान से उत्पन्न स्थिति में राहत कार्यों के त्वरित एवं पारदर्शी संचालन के लिए सभी जिलों के लिए “जिला राहत एवं पुनर्वास समितियों ” का गठन किया गया है। जिला कुल्लू के लिए मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर को जिला राहत एवं पुनर्वास समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला के सभी विधायक समस्त जिला विभागीय अधिकारी समिति
के सदस्य होंगे। उपायुक्त आशुतोष गर्ग जिला राहत एवं पुनर्वास समिति के सदस्य सचिव होंगे।