{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – नाहन } डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में 17 जून को नर्सेज फेडरेशन के चुनाव हिमाचल प्रदेश स्टेट नर्सेज फेडरेशन अध्यक्षा भावना ठाकुर व यासमीन की अध्यक्षता में संपन्न हुए। चुनाव में प्रदेश महासचिव कल्पना रचाईक, प्रेस सचिव ममता भारद्वाज एवं वाइस प्रेजिडेंट मीना चौहान जी विशेष रूप से उपस्थित रहें।नवगठित कार्यकारिणी में भारी संख्या में नर्सिंग सिस्टर व स्टाफ नर्सेज ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से कमलेश शर्मा को हिमाचल प्रदेश स्टेट नर्सिंग फेडरेशन यूनिट नाहन की अध्यक्षा मनोनीत किया गया। वहीं, रीटा रानी को महासचिव पद पर मनोनीत किया गयानई कार्यकारिणी गठित करने के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्षा भावना ठाकुर को डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल नाहन के विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें प्रमुख तौर पर खाली स्टाफ नर्सिंज के पदों को भरने के लिए तथा आउटसोर्स के तहत रखी गई स्टाफ नर्सिज को स्थाई पॉलिसी में लाने के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वह इसके बारे में प्राथमिकता तौर पर सरकार के समक्ष अपनी बात रखेंगे। ताकि इसका हल निकल सके।