[अनुरंजनी गौत्तम – शिमला } केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश भर में युवाओं के कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी युवाओं को प्रशिक्षित कर उनके कौशल को निखारा जा रहा है।राज्यसभा में प्रस्तुत आंकड़े के मुताबिक इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में 27 हज़ार से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2015 से 31 दिसम्बर 2022 तक युवाओं के कौशल प्रशिक्षण पर 123 करोड़ खर्च किया गया है। हिमाचल से राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से सम्बंधित सवाल के जवाब में केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उधमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से हिमाचल प्रदेश में 27185 युवाओं को सफलतापूर्वक रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक महिला को अपने जिला में स्थित प्रशिक्षण केंद्र तक पहुंचने के लिए एक हज़ार रुपये मासिक यात्रा भत्ता प्रदान किया जा रहा है। वहीं, प्रशिक्षण केंद्र के महिला के जिला से बाहर होने पर यात्रा भत्ता 1500 रुपये मासिक दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीन चरणों के तहत प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों और अन्य प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन हो रहा है।

Spread the love