{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – सोलन } औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस की SIU टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगातार दूसरे दिन भी 5.44 ग्राम चिट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल सवार युवक चिट्टा लेकर आ रहा है। जिस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को खेड़ा बाबा मंदिर के समीप रोका। तलाशी लेने पर युवक से 5.44 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवक की पहचान दीपक ठाकुर उर्फ़ दिप्पू निवासी खेड़ा तहसील नालागढ़ के रूप में हुई है। टीम ने आरोपी युवक को थाना मानपुरा पुलिस के हवाले कर आरोपी युवक के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।डीएसपी बद्दी प्रियंका गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि SIU टीम ने लगातार दूसरे दिन भी नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए युवक को चिट्टे सहित काबू किया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।