{महिमा गौत्तम – कुल्लू } जनपद के आनी उपमंडल में राणा बाग के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा राणा बाग के नजदीक उस समय पेश आया है, जब कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई।स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी। घायल व्यक्ति को आनी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है।