{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – मंडी } सुंदरनगर क्षेत्र में एक प्रवासी नाबालिग मासूम के साथ प्रवासी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वहीं युवक के इस घिनोने कृत्य से 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली युवती गर्भवती हो गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत शहर में रहने वाली प्रवासी युवती के साथ एक अन्य प्रवासी युवक ने दुराचार किया। जिस कारण वह गर्भवती हो गई। वहीं युवती को यह बात किसी से भी न कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां जांच के दौरान मासूम के गर्भवती होने का खुलासा हुआ। जिसके बाद युवती ने सारी बात अपनी मां को बताई। पुलिस को दी शिकायत में यूपी के गोरखपुर निवासी पीड़ित युवती की मां ने कहा है कि परिवार सहित पिछ्ले 12 वर्ष से वह सुंदरनगर में रह रही है। वहीं 19 साल की मासूम दसवीं कक्षा की छात्रा है। गत रोज तबीयत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में जांच के लिए ले गए, जहां उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ। मां के पूछने पर मासूम बेटी ने यूपी के संत कबीरनगर निवासी युवक ने उसके साथ दुराचार करने की बात बताई। वहीं युवती को यह बात किसी से भी न कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। उधर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।