(न्यूज़ प्लस कुल्लू)-कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद कुल्लू शहर में नगर परिषद के वार्ड नंबर छह को सील कर दिया है। इस संबंध में उपायुक्त ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार उत्तर में फील्ड हॉस्टल से लोअर ढालपुर सड़क तक, पूर्व में आदित्य होटल की सीमा, दक्षिण में लिटल फ्लावर स्कूल तथा पश्चिम दिशा में वंदना अतिथि गृह के साथ लगते पैदल पथ को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।लोअर ढालपुर के वार्ड संख्या 6 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में प्रशासनिक और स्वास्थ्य संबंधी आपातकाल के अलावा किसी वाहन या व्यक्ति की आवाजाही बंद रहेगी। कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामान की होम डिलिवरी प्राधिकारियों की ओर से की जाएगी। उधर, इस संबंध में उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौर रहे कि जिला में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिला में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 255 मामले सामने आए हैं। सक्रिय केस 86 रह गए हैं। जिला में 168 लोगों ने कोरोना को मात दी है। लेकिन संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना के मामले बढ़ने के आसार बने हुए हैं।