(रिपोर्ट-विनोद नैय्यर)जिला दण्डाधिकारी डाॅ. ऋचा वर्मा ने कुल्लू की ग्राम पंचायत बल्ह तथा भल्याणी और आनी के गांव मंढार व फरबोग को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं।आदेश के अनुसार आनी उपमण्डल के गांव मंढार तथा फरबोग को कंटेनमेंट जोन व बफर जोर से बाहर कर दिया है। इसी प्रकार, कुललू उपमण्डल की ग्राम पंचायत बल्ह के उत्तरी क्षेत्र में कुल्लू-पाहनाला सड़क को जोड़ता नाला, दक्षिण में कुल्लू पाहनाला वह भुंतर-कुल्लू सड़क से लगता नाला (नामधारी शाॅल तक), पश्चित में कुल्लू पाहनाला सड़क जबकि पूर्वी दिशा में ग्राम पंचायत बल्ह के वार्ड संख्या दो के तहत भुंतर-कुल्लू सड़क तक के क्षेत्र में अब किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा। इस पंचायत के 1,2 और 3 वार्डों को बफर जोन से बाहर निकाला गया है। इसी प्रकार, भल्याणी ग्राम पंचायत में पूर्वी पथ में शांघण गांव की सीमा से आरा मशीन तक, पश्चिम में करिन्दु नाला से सटी सीमा, उत्तर में मडघां और उपमुहाल शांघण की सीमा तक, दक्षिण में ग्राम पंचायत भल्याणी के वार्ड संख्या एक में करिन्दु नाला से आरा मशीन तक का रास्ता अब कंटेनमेंट जोन से बाहर हो गया है जअकि भल्याणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या एक के शेष क्षेत्र जो बफर जोन में थे, को भी सामान्य गतिविधियों के लिए खोल दिया गया है। अब इन क्षेत्रों में पूर्व की भांति सभी प्रकार की गतिविधियां सामान्य चलेंगी।आदेश के अनुसार इन क्षेत्रों में अगस्त माह के मध्य में कोविड-19 के मामले आने से इन्हें कंटनेमेंट व बफर जोन घोषित किया गया था। कंटेनमेंट अवधि के दौरान एक्टिव केस फांईंडिंग कैम्पेन के बावजूद इस क्षेत्र में कोविड का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।