{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -हमीरपुए } भगेटू गांव में कुश्ती महा दंगल का आयोजन किया इस दंगल में भारी संख्या में अनेक राज्यों से पहलवान आए जिन्होंने अपना दमखम दिखाया इस महा दंगल की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री आशीष शर्मा के द्वारा की उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए आह्वान किया और खेलों में बढ़-चढ़कर अपनी रूचि दिखाएं इस महा दंगल में बड़ी माली के विजेता पहलवान राहुल उना को 11000 व गुर्ज उप विजेता पहलवान सुनील अमृतसर को 9000 व गागर देकर सम्मानित किया वही छोटी माली के विजेता पहलवान रणवीर हरियाणा को 5100 व गुर्ज और उप विजेता पहलवान जरनैल जम्मू को 4100 व गागर देकर सम्मानित किया इस मौके पर छिंज कमेटी के द्वारा गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री कैप्टन चेतराम जी को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया व साथ मैं पैरा खेलों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता राजन कुमार को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और इस मौके पर छिंज कमेटी के प्रधान श्री सूबेदार महेंद्र सिंह उप प्रधान रमेश मेहला कोषाध्यक्ष ध्यान सिंह कुलदीप शर्मा समस्त कमेटी सदस्य मौजूद रहे