{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -ऊना } पुलिस थाना बंगाणा के तहत दीना दा परोह ध्यूंसर महादेव के जंगल में 26 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान अंकु, पुत्र चमन लाल, निवासी चुरूडू अंब के रूप में हुई है। शव से कुछ दूरी पर बाइक भी मिली है। सूचना मिलने के बाद बंगाणा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह वन विभाग का कर्मी ध्यूंसर महादेव के जंगल में गया हुआ था, जहां युवक का शव पेड़ से लटका देख इसकी सूचना बंगाणा पुलिस को दी। बंगाणा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद युवक की पहचान चुरूडू निवासी अंकु के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। युवक ने आत्महत्या की या कोई घटना घटी है, इसको लेकर जांच की जा रही है।