{महिमा गौत्तम – कुल्लू } कुल्लू में गत दिनों पहले,साक्षी वर्मा ने वतौर एस पी कुल्लू कार्यभार सम्भाला है। नियुक्ति के पश्चात पहली बार कुल्लू में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए एस पी साक्षी वर्मा ने कहा कि कुल्लू में सुरक्षा नियमों पर कडे कदम लिए जाएगे। उनका कहना है कि पर्यटकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा ट्रैफिक कि समस्या का भी समाधान किया जाएगा। नशे की समस्या को कठोरता से देखने कि जरुरत है ड्रग माफिया पर नकेल कसी जाएगी। पार्वती वैली के कसोल मणिकर्ण के साथ लगते स्थान की सुरक्षा का जिमा लिया गया। महिलायोें की सुरक्षा पर भी कार्य किया जाएगा। माल रोड मनाली के लिए विशेष कैपियन लगाऐ जाएगे। कसोल में गायव हो रहे लोगो की छान बीन की जाएगी। मणिकर्ण में एक पुलिस स्टेशन की जरुरत है इस विषय पर भी विचार बिमर्श किया जाएगा।