{महिमा गौत्तम – कुल्लू } भारत के राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी ने एक सपना देखा था स्वच्छ भारत का। और सही मायने में वो सपना अभी तक पुरा नही हो पाया है जगह जगह कुडे के ढेर देखने को मिलते है नालो में पानी के बदले गंदगी भरी पडी है और इस समस्या से हिमाचल प्रदेश का कुल्लू जिला भी अछुता नही है हर जगह कुडे के ढेर देखने को मिलते है। ऐसा ही एक मामला कुल्लू के बार्ड नम्बर 10 में देखने को मिला। ये तस्वीरे कुल्लू की आई टी आई के बाहर की है। आप को वता दे रोजाना सैंकडो की संख्या में आई टी आई के छात्र छात्राओं की आवाजाही यहीं से होती है और न जाने कितने ही लोग अपने घरों से कार्य क्षेत्र की तरफ जाते समय इस असुविधा जनक क्षेत्र का सामना करते होंगे। इस के चलते आम जन को आय दिन ना जाने कितनी समस्याओं का सामना करना पडता होगा। न्युज प्लस की संवाददाता महिमा गौत्तम ने जब बार्ड नम्बर 10 की पारषद उमा पाॅल से इस विषय पर बातचीत की तो उनका कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही है अगर ऐसा कुछ है तो इस समस्या का जल्द समाधन किया जाएगा।

Spread the love