(न्यूज़ प्लस शिमला ब्यूरो)- हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय स्टाफ के साथ खुद ही सात दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार इस दौरान राज्यपाल किसी से नहीं मिलेंगे।उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। राजभवन स्थित विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम राज्यपाल के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।वहीं दूसरी ओर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर दिया है। मंत्री के संपर्क में आए परिजनों और स्टाफ के कोरोना टेस्ट लिए जाएंगे।उधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मिलने के बाद शांता कुमार ने भी खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सलाह दी है कि कोरोना वायरस को देखते हुए नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए।