केलांग :-रंजीत लहौली,
जनजातीय जिला लाहौल घाटी में सिर्फ (एचआरटीसी ) सरकारी बसें चलती है। वह भी 27 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के मंडी रैली के लिए लाहौल घाटी से बसें भेज दिए है। इस समय हजारों यात्रियों के लिए परेशानी खडी हो गई है। दिन भर लोग उदयपुर के लिए जाहलमा के लिए और केलांग की ओर जाने के लिए बसों का इंतजार करते रहे। लेकिन बसें नहीं आई। शाम तक लोग बसों के इंतजार में ठंड में ठिठुरते रहे। रैली में जाने वाले बसें 28 दिसम्बर को लौटेगी और 29 दिसम्बर से बसों की आवाजाही सामान्य हो सकेंगी।