केलांग:-रंजीत लाहौली,
जनजातीय जिला लाहौल घाटी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर की अध्यक्षता में लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में भारतीय जनता पार्टी के चार साल के शासन को कुशासन व काला दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधीश के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौप कर सरकार के चार साल के कार्य काल को जनजातीय बिरोधी, जन बिरोधी किसान व बागवान बिरोधी, बेरोजगार व भष्ट्राचार को बढ़ावा देने वाला बताया। जिला अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने कहा है कि लाहौल स्पीति में स्थानीय विधायक व मंत्री के कार्य काल निराशाजनक रहा है। बीजेपी के कार्य काल में पिछले चार साल में कोई भी विकासतमक कार्य नहीं किऐ। जिसका जबाब जनता ने उपचुनाव में और पंचायत चुनावों में दिया है।