कुल्लु:- अनुरंजनी गौत्तम,

जिला कुल्लु के कुल्लु शहर में लोग द्बारा की जा रही मनमानियों को ले कर प्रशासन ने कुछ कड़े निर्देश जारी किये है। विभाग ने उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि जिन्होनें अपने मकान की छतों का पानी विभाग के सीवरेज चैम्बर में डाल रखा हैं। वे तुरन्त प्रभाव से इसे वहां से हटा लें तथा जिन उपभोक्ताओं ने बिना स्वीकृति के सीवरेज कनैक्शन विभाग के चैम्बर में जोड़ रखा हैं उसे इस कार्यालय से तुरन्त स्वीकृत करवाए । विभाग द्वारा लगाए जा रहे पीने के पानी के डीजिटल मीटर लगाने में भी विभाग का सहयोग करे । इसके लिए विभाग द्वारा टीम भी गठित कर दी गई हैं । जो उपभोक्ताओं के परिसर में पानी व सीवरेज से सम्बंधित पुरी जानकारी प्राप्त करेगें । विभाग उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा शिलाजी रखता हैं । इस कार्य में रूकावट पैदा करने वालो पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । अतः सेयजल से सम्बंधित शिकायतों को 01902-225510 व कनिष्ठ अभियन्ता से 8627810898 पर सम्पर्क करे । और मल से सम्बंधित शिकयतों को 01902-225991 व कनष्ठि अभियन्ता से 7018918005 तथा बदाह क्षेत्र से सम्बंधित शिकायतों के लिए श्री सुन्दर सिंह 8580532392 , लंका बेकर क्षेत्र से सम्बंधित शिकायतों के लिए श्री मस्त राम 9882140982 , भूतनाथ क्षेत्र से सम्बंधित शिकायतों के लिए श्री सुकेन्द्र 8219475021 से सम्पर्क करे । अधिक जानकारी के लिए सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमण्डल न0-1 कुल्लू दूरभाष नम्बर 01902 – 292558 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

Spread the love