कुल्लू:- अनुरंजनी गौत्तम,
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की राष्ट्रीय सेवा योजना कुल्लू इकाई द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रोशन लाल ने ध्वजारोहण व पौधरोपण के साथ किया। इसके पश्चात स्वयंसेवियों को 7 अलग अलग ग्रुप में बांटा गया तथा महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि व महाविद्यालय कुल्लू के प्राचार्य डॉ रोशन लाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी पूरे वर्ष भर महाविद्यालय में एक अनुशासित ढंग से कार्य करते है । उन्होंने कहा की हमे अनेकता में एकता पर बल देते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया व बताया कि किस तरह प्रकृति स्वयं अपना समन्वय वातावरण के साथ स्थापित करने में मदद करती है ।

Spread the love