कुल्लू:-अनुरंजनी गौत्तम,
प्रदेश सरकार के 4 बर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 27 दिसम्बर को मंडी के ऐतिहासिक पडल मैदान में होने जा रही रैली में कुल्लू ज़िला के चारों मण्डलों से भारी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की बहने कुल्लू जिला की पारम्परिक बेश भूषा में भाग लेगी। यह जानकारी कुल्लू ज़िला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा मनीषा सूद ने कुल्लू में रैली को लेकर महिला मोर्चा की तैयारी बैठक के उपरांत दी।मनीषा सूद ने बताया कि कुल्लू जिला के चारों मण्डलों मनाली,कुल्लू, बंजार व आनी महिला मोर्चा की बहने प्रत्येक बूथ पर घर घर जा कर मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री की रैली को लेकर निमंत्रण पत्र वितरित कर रही हैं, और रैली में अपनी पारम्परिक बेश भूषा में आने का निमंत्रण दे रही हैं।मनाली मण्डल में यह कार्य मनाली मण्डल की अध्यक्षा जिन्दू ठाकुर,कुल्लू मण्डल में कुल्लू मण्डल की अध्यक्षा विमला ठाकुर,बंजार मण्डल में बंजार मण्डल की अध्यक्षा माला ठाकुर,आनी मण्डल में आनी मण्डल की अध्यक्षा बिन्दु बाला ठाकुर की अध्यक्षता में यह कार्य किया जा रहा है। मनीषा सूद ने आगे बताया कि महिलाओं को आने जाने की सुविधा के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था कर ली है ताकि महिलाओं को आने जाने की असुविधा न हो।मनीषा सूद ने जिला भर की भाजपा महिला मोर्चा
की बहनों से आग्रह किया है कि वह अपने क्षेत्रों से भारी संख्या में आकर प्रधानमंत्री की रैली में भाग लें।बैठक में जिला भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री रुक्मिणी जोशी,कुल्लू मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्षा बिमला ठाकुर व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रही।