कुल्लू:- अनुरंजनी गौत्तम,
कुल्लू कॉलेज पार्वती वैली एसोसिएशन ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्वसहमति से विनय ठाकुर को प्रधान चुना गया। जबकि उपप्रधान रूपाली ठाकुर, सचिव अंकित शर्मा, चेयनमैन रोहन भंडारी को नियुक्त किया गया। इसके अलावा सहसचिव डोलमा, आदर्श, मीडिया प्रभारी विशाल कोटू, मंजू वर्मा और सलाहकार हीना वर्मा, हिमांशु, सचिन भारती को चुना गया।