कुल्लु:- अनुरंजनी गौत्तम
विकास खंड बंजार में नेहरू युवा केंद्र कुल्लु हि०प्र० युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार निबंध लेखन का कार्यक्रम करवाया गया। इस कार्यक्रम में चिंता देवी, चांदनी , गीता , पूजा , पावना , सेस राम , प्रेम सिंह , राजेंद्र प्रसाद ने हिस्सा लिया। इस निबंध लेखन कार्यक्रम का विषय आजादी का अमृत महोत्सव रखा गया था। इस कार्यक्रम को डी बाई ओ सोनिका चंद्रा के दिशा निर्देश से व राष्ट्रीय स्वयं सेवी भूपेन्द्र के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर बंजर खंड के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा युवा स्वयंसेवी भूपेंद्र ने जिला वासियों से आग्रह किया है, कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर आप अपने मानसिक व आत्मिक विकास कर सकते हैं। नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस तरह के अनेकों कार्यक्रम करवाए जाते हैं आप सभी उसमें बढ़-चढ़कर भाग ले।