(रोशन शर्मा – कुल्लु)सरकार के चार साल पूरे होने पर ग्राम पंचायत चकुराथा और लारजी में सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा गीत संगीत कला मंच वंजार के कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए गुड़िया हेल्पलाइन के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके अलावा शक्ति बटन एप्प, आयुष्मान भारत, हिम केयर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहारा योजना हिमाचल गृहणी सुविधा योजना, अटल आशीर्वाद योजना, कन्यादान योजना, आवास योजना ,हर घर जल नल योजना आदि योजनाओं पर लोगों को मनोरंजन के माध्यम से जानकारी दी गई! ग्राम पंचायत चकुराठा की प्रधान श्री मति ठाकुरी देवी ब उपप्रधान रोशनलाल , बार्डमेबर हुकमी राम और ग्राम पंचायत लारजी लोगो ने काफी सहराना की । रमेश कुमार , देव माईकल , चिन्ता ठाकुर ,बी एस राणा , गुडु, नरेंद्र मैहता, पूजा , गुंजन, चित्रा ठाकुर वा देवेद्र आदि कलाकारों ने भाग लिया । ग्रुप के संयोजक रमेश कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बंजार विधान सभा की हर पंचायत में किए जा रहे है ।