(अनुरंजनी गौत्तम-कुल्लू)ग्लोबल विलेज स्कूल, गड़सा/रोपा के एक सौ विद्यार्थियों ने भारत के प्रधानमंत्री को आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर पोस्ट कार्ड लिखकर भेजे। यह पोस्ट कार्ड लेखन डाक विभाग ने अपने ‘ 75 लाख पोस्ट कार्ड अभियान ‘ के तहत चलाया है। इसमें दो विषयों पर विद्यार्थियों से अपने विचार लिखकर प्रधानमंत्री को भेजने का आग्रह है। पहला विषय है ‘ आज़ादी के अज्ञात नायक ‘ तथा दूसरा विषय है ‘ 2047 का भारत मेरी दृष्टि में ‘। विद्यार्थियों को किसी एक विषय पर अपने विचार पोस्टकार्ड पर लिखकर सीधे प्रधानमंत्री को डाक के माध्यम से भेजने हैं।