{न्यूज प्लस- शिमला} शिमला में केविनेट के की वैठक में कुछ अहम फैसले लिए जिसमें दुकान तथा वसों पर अहम फैसले लिए गए मंदिरों पर कोई फैसला नहीं । हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोविड-19 के मामले घटने के बाद कोरोना कर्फ्यू में कई रियायतें देने पर चर्चा की गई। कैबिनेट ने फैसला लिया कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आठ घंटे कोरोना कर्फ्यू में ढील रहेगी। इस दौरान सभी दुकानें खुली रहेंगी। वहीं प्रदेश में 14 जून से बसे चलेंगी। इसके लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश के भीतर 50 फीसदी क्षमता के साथ बस सेवा शुरू की जाएगी। बाहरी राज्यों के लिए अभी बस सेवाएं शुरू नहीं होंगी। सोमवार 14 जून से सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी आएंगे। अभी तक 30 फीसदी कर्मचारी दफ्तरों में आ रहे थे। प्रदेश में मंदिर अभी भी बंद रहेंगे। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट बैठक में प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में जुलाई महीने में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया। इसके बाद प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होंगी। प्रदेश में सभी स्कूल आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे।  एसएमसी शिक्षकों और मिड-डे मील वर्करों का मानदेय भी बढ़ाया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणा को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। वहीं, कोरोना कर्फ्ट में अब सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ढील रहेगी। ढील के दौरान पहले की तरह सभी दुकानें खुलेंगी। प्रदेश में 14 जून से राज्य के भीतर ही बसें चलेंगी। बसों में 50 फीसदी सीटों पर ही यात्री बैठ सकेंगे।  फिलहाल अंतरराज्यीय रूटों पर बसें नहीं चलेंगी। पर्यटन को भी राहत दी गई है। वहीं, शादी समारोह में अभी भी 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

Spread the love