(रोशन शर्मा- कुल्लू )जनमंच में बेशक हजारों समस्याओं का समाधान हो रहा है लेकिन कई स्थानों पर जनमंच भी असर नहीं कर रहा है वहां बंजार क्षेत्र में हालात बेहद खराब है अधिकारियों को सरकार के मंत्रियों का नहीं डर नहीं है और इसी तरह अधिकारी जनमंच की समस्या को भी फाइलों में ही दबाते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब यह मंच जनता के बीच एक फ्लॉप शो बनकर रहेगा यहां जनमंच34माह बाद भी अरखली,फगवाना पेयजल योजना का निर्माण तो दूर एक ईंट भी नहीं लगी वर्ष 2008 लेकर अभी तक यहां योजना रुकी हुई है हइस योजना में मात्र 420 मीटर पर ही निर्माण कार्य हुआ है और 2008 से लेकर अभी तक वह योजना रुकी पड़ी है विकासखंड बंजार की चकुरठा पंचायत के कई गांवों के लोग आज भी इस योजना के शुरू न होने से प्यासेहै चकुरठापंचायत के पूर्व उप प्रधान बालवीर ठाकुर ने बताया कि 4 अगस्त 2018 को क्षेत्र के मंगलोर में जनमंच का आयोजन हुआ थाऔर इस दौरान प्रदेश सरकार की शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होंने इस योजना के विषय में 26 जुलाई 2018 को प्रश्न लगाया था और 4 अगस्त 2018 को इस जनमंच में बाकायदा प्रश्न दोहराने को जब बारी आई तो प्रदेश सरकार की मंत्री सरवीन चौधरी भी हैरानहो गई थी की 2008 की योजना अभी तक पूरी नहीं हुई थी इस दौरान विभाग के अधिकारी ने बनाया था कि हमअभी नए आए हुए हैं और अब से इस योजना का शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करेंगे सरकार के मंत्री ने भी विभाग को आदेश दिए थे कि शीघ्र इस योजना का काम शुरू करें लेकिन आज 34 माह बीत चुके हैं और इस योजना पर कोई भी कार्य अमल में नहीं लाया गया पूर्व उपप्रधान बलबीर ठाकुर ने बताया कि अरखली फगवाना पेयजल योजना से घाटी के 4 गांवों के लोगों की प्यास बुझती है जिसमें घोरली खराल छाचीगाडका अरखली शामिल है लेकिन योजना का निर्माण कार्य शुरू न होने से यहां सभी गांव के लोग आज तक प्यासे हैं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिलाधीश कुल्लू से आग्रह किया है कि इस योजना के बारे विभाग को सख्त आदेश दिए जाए अन्यथा गांव के लोगों ने जनमंच कार्यक्रम से विश्वास उठता जा रहा है यदि इस कार्य को समय पर नहीं किया जाए जनता धरने पर बैठ जाएंगे और जल शक्ति मंत्री श्री महेंद्र सिंह को भीइसका ज्ञापन सौंपा जाएगा