(सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं/बिलासपुर)
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते क्रोना को देखते हुए हिमाचल प्रदेश हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने आम जनता को दिए संदेश में कहा है कि क्रोना का कहर बढ़ रहा है इसको हराने के लिए मास्क सैनाटाईजर और दूरी का घ्यान रखें और कोविड की गाइड लाइन का पालन करें उन्होंने कहा है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र हमीरपुर बिलासपुर ऊना के लिए 105 आक्सीजन सिलेंडर भेजे गए हैं जबकि और भी सुविधा दी जा रही है हम सबको मिलकर क्रोना को हराना है और यह आम जनता के सहयोग से ही होगा उन्होंने कहा है कि हमीरपुर बिलासपुर ऊना में आक्सीजन के प्लांट लगाए जा रहे हैं जिनका काम एक महीने के अन्दर पूरा कर लिया जाएगा और लोगों को अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी इसके अलावा 250 बैड की स्वास्थ्य सुविधा आक्सीजन के साथ भी जल्दी तैयार कर ली जाएगी इसके अलावा ऊना के 500 एल पी एम बिलासपुर हमीरपुर में 120/120एल पी एम के आक्सीजन प्लांट की सुविधा एक महीने के अन्दर तैयार कर ली जाएगी जिसका सर्वेक्षण कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश के हर व्यक्ति के लिए दिन रात जनता के बीच में हूं किसी को भी कोई समस्या आती है तो वह मुझे सम्पर्क कल सकता है और हल हाल में मदद की जाएगी उन्होंने कहा कि इस जंग को जीतने के लिए हम सब को क्रोना के खिलाफ एक होना पड़ेगा

Spread the love