(खेमराज गौत्तम कुल्लू )धामन पल को लेकर कोंग्रेस की बरिष्ठ नेत्री इन्दु पटियाल ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है इन्दु ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री प्रदेश भर वर्चुअल करोड़ों की घोषणाएं कर रहे हैं और दूसरी तरफ अपने विधानसभा क्षेत्र में एक छोटे से पुल की सही से मुरम्मत नहीं हो पा रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी चंबा दौरे के मध्य वर्चुअल माध्यम से अपने विस क्षेत्र सराज को 66 करोड़ की योजनाओं हेतु वजट की स्वीकृति देते हैं और उनके पडौस में ही ऐक धामण पुल इन्हीं के कार्य काल में चार बार टूटा और जरा सी मरम्मत से ही काम चलाया जा रहा है,जबकि इसी पुल से इन के विस क्षेत्र की उपतहसील बालीचौकी व गाडागुसेणी की जनता और नगदी फसलों को मंडियों तक आवागवन का ऐकमात्र साधन है।इस समय प्लम, खुमानी व नाशपाती का सीजन है और अस्थायी मरम्मत से भारी वाहनों का गुजरना-मतलव कभी भी कोई हादसा हो सकता हैं अत:विधायक महोदय बंजार कृपया इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी से यहां ऐन ऐच-305 ऐथारिटी को रोड वाईडनिंग के साथ स्थायी पुल बनाने के अबिल्ंब निर्देश दें।