[ रोशन शर्मा/ तुलसी सिंह- मंडी ] मंडी नगर निगम चुनावों को लेकर वार्ड नं.11 समखेतर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही मिनाक्षी महंत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने कांगे्रस के वरिश्ट नेता मुकेष अग्निहोत्री मंडी पंहुचे तथा मिनाक्षी महंत के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया, इस अवसर पर मिनाक्षी महंत के समर्थकों ने एक रोड़ षो का आयोजन भी किया जिसमें पुरे वाजार में जमकर नारे वाजी भी की, वहीं कांग्रेस समर्थकों ने प्रदेष सरकार तथा केंद्र सरकार के खिलाफ भी हल्ला वोल कर जनता को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपिल की आपको वता दे कि जिस तरह से मिनाक्षी महंत चुनाव प्रचार कर रही है उससे भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की धुकधुकी और बड़ गई । मिनाक्षी के चुनाव प्रचार में कांगेस के कई दिग्गज नेता मंडी पंहुच चुके है और मीनाक्षी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुके हैं ।