( विनोद चड्डा – विलासपुर ) निर्माणाधीन एम्स में कार्यरत्त महिलाओं के साथ अन्य कर्मियों के द्वारा अश्लील हरक़तें एवं छेड़छाड़ करने के सयुंक्त प्रेस वार्ता कर आरोप लगाए। बिटिया फाउंडेशन सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं ने प्रदेश सरकार,, जिला प्रशासन व एम्स प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर एम्स कोठीपुरा मेें कुछ निर्माण एंजेसियों में कार्यरत विशेष कर महिला कामगारों के साथ दुव्यर्वहार व उन्हें प्रताडित करने जैसी घटनाएं बंद नहीं हुई तो वह इस मुददे पर आने वाले दिनों में संघर्ष का रास्ता अपनाने से पीछे रहीं रहेंगे। इन संस्थाओं ने कुछ दिन पहले वहां महिलाओं के साथ हुई छेडछाड की घटनाओं की कडे शब्दों मंे निंदा की है । यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते बिटिया फाउंडेशन की राष्टरीय अध्यक्ष सीमा सांख्यान ने कहा कि एम्स की निर्माण एंजेसियों मे कार्यरत स्थानीय महिलाओ के साथ बाहरी राज्यो से आए कुछ लोगों द्धारा न केवल अश्लील हरकते की गई बल्कि उनके मोबाईल फोन पर भी गलत मैसेज भेजे गए। जिसे लेकर पीडित महिलाओं ने उनकी संस्था व अर्धनारेश्वर समाज सेविका समिति की अध्यक्ष बिजली मंहत से संपर्क किया। उसके बाद उन लोगों के खिलाफ पुलिस के माध्यम से कार्रवाई की गई । लेकिन शिकायत करने वाली महिलाओं के पूरे गु्रप को ही नौकरी से निकाल दिया गया। वहीं कुछ महिलाएं नौकरी खो जान
जाने के भय ये खुलकर सामने नहीं बोल रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार,, जिला प्रशासन व एम्स प्रशासन से इस तरह की घटनाओ को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संयोजक एवं अधिवक्ता तुषार डोगरा ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि एम्स में क्लास थ्री व क्लास फोर के पदों पर स्थानीय लोगों की तैनाती की गई है। वहां पर कार्यरत कुछ निर्माण एंजेसियों अधिकारियों द्धारा महिलाओं के साथ दुव्यर्वहार की शिकायतेे लगातार आ रही है। अगर पर प्रदेश सरकार,, जिला प्रशासन व एम्स प्रशासन ने कडी कार्रवाई नहीं की तो इस मुददे पर बिलासपुर का समाज एकत्रित होकर उचित कार्रवाई करने पर बाध्य होगा। इस पत्रकारवार्ता को परमार्थ संस्था के अध्यक्ष सलेंद्र भडोल, अर्धनारेश्वर समाज सेविका समिति की अध्यक्ष बिजली मंहत ने भी संबोधित किया। इन संस्थाओं ने प्रदेश सरकार व एम्स प्रशासन से सर्वप्रथम बिलासपुर तथा इसके साथ लगती ग्राम पंचायतों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि एम्स में बिलासपुर एवं हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों की अपेक्षा कर बाहरी राज्यों के लोगो को तरजीह दी जा रही हैै। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर बिटिया फाउंडेशन ने विभिन्न पंचायतों की महिलाओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाल्मिकी सभा के प्रधान अशोक कुमार, टैक्सी युनियन के प्रधान दलजीत, रमेश कौंडल, बिटिया फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष मंजु शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।