[ रोशन शर्मा/ तुलसी सिंह- मंडी ] नगर निगम मंडी के चुनावों में महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहीं है और अपनी विकास योजनाओं को जनता तक पंहुचाने में लगी है। मंडी निगर निगम के वार्ड नं 1 खलियार से संतोष कुमारी जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रही है। संतोष कुमारी ने एम.ए. की शिक्षा पुरी की है अच्छी शिक्षा के बावजुद ही उन्होने मंडी की जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है। वह घर घर जा कर चुनाव प्रचार कर रही है। बतातें चले कि संतोष निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही है और उन्हे युवाओं महिला तथा वुजुर्गां का भरपुर सहयोग मिल रहा है। न्यूज प्लस को जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि यदि वह चुनाव जीत कर आती हैं तो खलियार में सफाई की व्यवस्था को विशेष योजना बनाई जाएगी और अपने वार्ड में पार्किग, सुरक्षा, सीसीटीवी तथा घनी अवादी वाले क्षेत्र में एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो । इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि लोगों को उनके प्रमाण पत्र फोन काॅल पर ही उपलव्ध करवाए जाएंगे ताकि लोगों को असानी हो सके। साथ ही उन्होने कहा कि वार्ड में बच्चों के खेलने के लिए पार्क, महिला सुरक्षा तथा सरकार की हर योजना को जनता तक पंहुचाने के लिए वह दिन रात मेहनत करेगी ताकि हर योजना का पात्र लोगों को समय पर फायदा मिल सके। संतोष ने खलियार की जनता से अपिल की है कि वह उन्हे अपना किमती वोट दें ताकि वह निस्वार्थ हो कर जनता की सेवा कर सके ।

Spread the love