(सुभाष गौतम – घुमारवीं ) बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत डंगार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है जिसके चलते क्रोना पाज़िटिव परिवार के लोग मनमानी कर रहे थे और बाजारों में घूम रहे थे जिस कारण लोगों को संक्रमण का ख़तरा बढ़ने कीआशंका थी आपको बताते चलें कि इस बाजार में लगभग 200 के करीब दुकानें हैं और इस तरह प्रभावित परिवारों के सदस्यों के घूमने के कारण दुकानदार भी परेशान हो रहे थे इस लिए पुलिस और प्रशासन ने एसे लोग पर अब शखती कर दी है और कुछ दुकानों को बंद कर दिया गया है साथ ही होमगार्ड जवान की ड्यूटी लगाई गई है ताकि ये लोग बाजारों में ना घूम सके इस बाजार में तीन मामले सामने आए हैं जो एक चिंता का विषय है लोगो को पुलिस और प्रशासन द्वारा सलाह दी गई है कि कोविड 19की गाइड लाइन को अपनाएं सैनिटाइजर मास्क व सोशायल डिस्टैंस का घ्यान रखें अन्यथा पूरा बाजार भी बंद हो सकता है खंड चिकित्सा अधिकारी अभीनीत शर्मा ने बताया कि इस एरिया को सील कर दिया गया है इस मामले में कोई ढील नहीं होगी और सभी को दिशा निर्देशों के अनुसार काम करना होगा