[ रोशन शर्मा / तुलसी सिंह – मंडी ] मंडी नगर निगम के चुनावों को लेकर नगर निगम के वार्ड नं 8 पैलेस काॅलोनी 1 से महेंद्र पाल ठाकुर ने अपना चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है अपने चुनाव प्रचार के दौरान वह लोगों को घर-घर जा कर बता रहे हंै कि यदि जनता उन्हे चुनती है तो वह क्या-क्या कार्य प्रमुख रूप से करेंगे। वहीं उनकी विकास योजना को लेकर न्यूज प्लस संवाददाता रोशन शर्मा तथा तुलसी सिंह ने उनसे बात की । जानकारी देते हुए महेन्द्र पाल ठाकुर ने कहा कि वह अपने वार्ड में सफाई को लेकर विशेष ध्यान देंगे ताकि वार्ड की जनता को किसी तरह की परेशानी न हो साथ ही उन्होने कहा कि पैलेस काॅलोनी में स्ट्रीट लाईट की कमी है जल्द उसे भी पुरा किया जाएगा, इसके अतिरिक्त नालियों के सैनेलाईजेशन, एंबुलेन्स सुविधा, पार्किंग सुविधा, सुचारू रूप से प्राकृतिक संसाधन और नल के पानी के रखरखाव का भी विशेश घ्यान रखा जाएगा, उन्होंने कहा की वार्ड में विजली की सप्लाई, लोड़िग अनलोड़िग की व्यवस्था तथा हर 100 या 200 मीटर के दायरे में फायर हाईडेन्ट लगाए जाएंगे ताकि आगजनी की घटना होने पर कोई बड़ा नुकसान न हो इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि यदि वह चुनाव जीत कर आते हैं तो आपतकालिन सेवा के लिए छोटे-छोटे समुहों का घठन किया जाएगा जो जनता की हर समस्या को सुन सके और समय पर उन समस्यायों का समाधान हो सके । आपको बता दे कि प्लेस काॅलोनी से महेन्द्र पाल ठाकुर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हंै और घर घर जा कर एक अलग विज़न और अलग मिशन के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं ।