(के.आर. गौत्तम-कुल्लू ) प्रदेश सरकार के मंत्री एवं मनाली विधानसभा के विधायक गोविंद ठाकुर ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिये अपना हाथ आगे बढाया है श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी के सहयोग से ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से हलाण-2 पंचायत के रेंखडु गांव से श्री लाल चंद जी की बेटी ममता की शादी के लिये कपड़े सहित 5100 रुपये की राशि भेंट किये। गोविंद ठाकुर ने खाकी मैं हंस फाउंडेशन दिल्ली के प्रेरणा स्त्रोत श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी का धन्यवाद करना चाहूंगा जिनका प्रेम व सहयोग हिमाचल प्रदेश के लिये सदैव रहता है।