(रोशन शर्मा -मंडी ) मंडी में नगर निगम के चुनाव प्रचार में वार्ड नं. 11 समखेतर मंडी से मिनाक्षी महंत के चुनाव प्रचार से विपक्ष की धड़कने तेज हो गई है कांग्रेस प्रत्याशी मिनाक्षी मंहत के साथ जिस तरह से युवा महिला और बुजुर्ग चुनाव प्रचार कर रहे हैं उसे देख कर सभी हैरान है। मिनाक्षी अपने सहयोगियों के साथ घर-घर चुनाव प्रचार कर रही हैं, आपको वता दें कि मिनाक्षी पहली वार चुनाव मैदान में है और उनका जोश और जनुन देख कर सभी हैरान है मिनाक्षी मंडी के विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव प्रचार कर रही है। न्यूज प्लस को जानकारी देते हुए मिनाक्षी ने वताया कि मंडी की जनता वर्तमान में अनेक समस्यायों से जुझ रही है और प्रदेश सरकार इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रही है, वहीं उन्होने कहा कि जिस तरह से समखेतर की जनता का साथ मिल रहा है उससे उनकी जीत पक्की है और वह आने वाले समय में मंडी के विकास के लिए मन लगा कर काम करेगी ।