(के.आर.गौत्तम कुल्लू ) देवता बड़ा छमाहू के पुजारी परसराम शर्मा का देहांत होने से पूरे देव समाज मे शोक की लहर छा गई है , परस राम शर्मा पिछले काफी समय से अस्थमा की बीमारी से अस्वस्थ चल रहे थे । मंगल वार सुबह उन्होंने अपने निवास स्थान दलियाड गांव में अंतिम सांस ली, उनकी मौत से पूरे सराज घाटी में शोक की लहर है । आपको बता दें कि परस राम शर्मा चार छमाहू के मुख्य पुजारी थे । साथ ही कोटला तथा चकुरठा पंचायत के कुल पुरोहित भी थे । उनका समाज में काफी रसूख था उनके जाने के बाद घाटी के लगभग 70 गांव में शोक की लहर है । वहीं धामनी छमाहू के गुर लोत राम का भी देहांत हो गया है । वे भी पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे मंगलवार सुबह कोटला गांव में उन्होंने अंतिम सांस ली । उनके निधन पर भी देव समाज शोक में डूब गया है । वहीं इन के निधन पर देव समाज से जुड़े लोंगो ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।