( न्यूज़ प्लस – शिमला ) न्यूज़ प्लस के आधार स्तम्भ , संस्थापक सदस्य और पिछले 15 वर्षों से न्यूज़ प्लस के नेशनल जर्नलिस्ट दीपक कुल्लुवी के निधन से पूरा न्यूज़ प्लस परिवार स्तब्ध है , दीपक कुल्लुवी पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में अस्वस्थ चल रहे थे और डाक्टरों ने उन्हें कुल्लू रेफर कर दिया था शुक्रवार शाम उन्होंने कुल्लू अस्पताल में आख़री सांस ली, वे पिछले 15 वर्षों से न्यूज़ प्लस के साथ जुड़े थे उन्हें कई वार वेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड भी मिल चुके हैं । अचानक उनकी मौत ने सबको सदमे में डाल दिया है । उनके परिवार उसके माता पिता पत्नी और एक बेटा और एक बेटी हैं । न्यूज़ प्लस परिवार उनकी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है और भगवान उन्हें इस दुःख को सहने की हिम्मत दे । न्यूस प्लस कार्यलय में तीन दिन का आधिकारिक शोक घोषित कर दिया है इस दौरान न्यूज़ प्लस के सभी कार्यलय बन्द रहेंगे ।।